गुडग़ांव संसदीय क्षेत्र में 15 लाख 63 हजार 131 मतदाताओं ने किया मतदान

Font Size
– रिटर्निंग अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने दी जानकारी, संसदीय क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में 60.7 फीसद रही मतदान की दर
– संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान, मतदान समाप्ति के उपरांत पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करवाने पहुंची
गुरुग्राम, 25 मई। लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए गुडग़ांव संसदीय क्षेत्र में आज शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतार लगी रही। एनआईसी हरियाणा पोल डैश बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार गुडग़ांव संसदीय क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों से मिले अंतिम आंकड़े के अनुसार 15,63,131 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल मतदाताओं की 25,73,411 का 60.7 फीसद है। मतदान की अधिकृत जानकारी देर रात पोलिंग पार्टियों द्वारा दी जाने वाली फाइनल रिपोर्ट के बाद ही जारी होगी।
बादशाहपुर, बावल और फिरोजपुर झिरका में यह रही मतदान की स्थिति
गुडग़ांव संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 2,76,367 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 497044 का 55.6 फीसद है। इसी तरह बावल (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 1,49,623 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,26,995 का 65.9 फीसद है। वहीं फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में 1,54,705 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,40,608 का 64.3 फीसद है।
गुडग़ांव, नूंह, पटौदी, पुन्हाना में मतदान का आंकड़ा
डीसी ने बताया कि गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र में 2,27,318 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 4,24,211 का 53.6 फीसद है। नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1,32,436 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,02,373 का 65.4 फीसद है। जबकि पटौदी (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 1,62,746 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,51,958 का 64.6 फीसद है। वहीं पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 1,25,144 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,00,851 का 62.3 फीसद है।
रेवाड़ी और सोहना में हुआ इतना मतदान
रिटर्निंग अधिकारी ने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी में 1,58,683 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,50,630 का 63.3 फीसद है। गुरुग्राम  जिला के सोहना विधानसभा क्षेत्र में 1,76,109 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,78,741 का 63.2 फीसद है। लोकसभा चुनाव के लिए बादशाहपुर में 455, बावल (अ.जा.) में 257, फिरोजपुर झिरका में 246, गुडग़ांव में 367, नूंह में 200, पटौदी (अ.जा.) में 250, पुन्हाना में 195, रेवाड़ी में 250 व सोहना में 261 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
गुरूग्राम में होगी जिले के सभी विस क्षेत्रों के मतों की गिनती
मतदान समाप्ति के उपरांत गुरुग्राम जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर 14 पहुंचना शुरू हो चुकी है। डीसी निशांत कुमार यादव ने देर शाम कॉलेज परिसर का निरीक्षण भी किया। इसी परिसर में चारों विधानसभा की ईवीएम मतगणना तक स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। स्ट्रांग रूम के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी रहेगी और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधि सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर सकते हैं और कंट्रोल रूम के जरिए मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page