– जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव भी रहेंगे मौजूद
– गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर-14 में पोलिंग स्टाफ को दिया जाएगा प्रशिक्षण
गुरुग्राम, 12 मई। गुडग़ांव संसदीय क्षेत्र के लिए 25 को होने वाले मतदान में ड्यूटी देने वाले पीओ व एपीओ सहित पोलिंग अधिकारी वन व टू को चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी जानकारियों के लिए आज सेक्टर 14 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में दूसरे राउंड का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने इस आश्य की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे 77 गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र के लिए व 78 सोहना के लिए दोपहर दो बजे दूसरी रिहर्सल होगी। इसी तरह तीसरी रिहर्सल मतदान से एक दिन पहले 24 मई को सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रात: 9 बजे आरंभ होगी। इस रिहर्सल के उपरांत पोलिंग पार्टी अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी।