भजन गायिका मुस्कान आनंद व ट्री मैन दीपक गौड़ को स्वीप का बनाया ब्रांड एंबेसडर

Font Size


पहली बार वोट देने वाले युवाओं को करेंगे जागरूक


गुरूग्राम, 8 मई। जिला प्रशासन की ओर से प्रसिद्घ भजन गायिका मुस्कान आनंद और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान दे रहे समाजसेवी दीपक गौड़ को गुरूग्राम जिला में मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।

स्वीप के नोडल अधिकारी व एडीसी हितेश कुमार मीणा ने इन दोनों ब्रांड एंबेसडर को उनके दायित्व का पत्र जारी करते हुए कहा कि मुस्कान आनंद और दीपक गौड़ को नवोदित मतदाता बने युवाओं को वोट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि मुस्कान आनंद अपने कार्यक्रमों के माध्यम से और युवाओं के बीच जाकर अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करेंगी। इसी प्रकार पर्यावरण प्रेमी व ट्री मैन दीपक गौड़ रिहायशी आवासीय संगठनों के सहयोग से सोसायटीज में रह रहे फस्र्ट टाइम वोटर बने युवाओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करेंगे। इससे पहले जिला प्रशासन गायक एमडी देसी, नवीन पूनिया, वेटरन साइकिल चालक सुभाष बिश् नोई तथा प्रसिद्घ क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल को भी स्वीप अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर चुका है। जिला में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस अभियान को पूरी शिद्दत से गति दी जा रही है।

Table of Contents

Leave a Reply

You cannot copy content of this page