ओमबीर ठाकरान द लिजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड-2017 से सम्मानित

Font Size

गुडग़ांव। नवयुग युवा संगठन के संस्थापक व समाज सेवी ओमबीर ठाकरान द लिजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड-2017 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें यंग इंडियन ऑग्रेनाईजेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिले के गांव शिकोहपुर में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह व राजस्थान के राज्यमंत्री संदीप यादव तथा वंशज चंद्रशेखर आजाद सुजीत आजाद के हाथों दिया गया। यह अवार्ड उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया है।

 

नवयुग युवा संगठन के पेड लगाओं पृथ्वी बचाओं के तहत 1500 पीपल के पेड रोपित किये जा चुके हैं। पेडों का हमारे जीवन में अत्याधिक महत्व है। दिन प्रतिदिन बढते हुए प्रदूषण को कम करने के लिए हम सब का सामाजिक दायित्व बनता है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उनकी देखभाल करें। ओमबीर ठाकरान ने बताया कि संगठन के संस्कृति बचाओं अभियान के तहत 6 हजार तुलसी के पौधे निशुल्क वितरीत किये जा चुके हैं।

 

संगठन के देश प्रेम जगाओं देश बचाओं अभियान के तहत स्कूलों कालेजों और युवाओं को लगभग 15 हजार साहित्य निशुल्क वितरीत किये जा चुके हैं। ओमबीर ठाकरान ने इस हौंसलाअफजाए के लिए यंग इंडियन ऑगे्रनाईजेशन पूरी टीम का धन्यवाद किया और कहा कि इसी तरह आगे भी लगातार कार्य करते रहेंगे।

You cannot copy content of this page