6 आंगनवाड़ी सेविका , 15 सहायिका के लिए आम सभा की तिथि निर्धारित

Font Size

चार पंचायतो में आम सभा स्थगित

लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई

नीरच कुमार

पताही :  पताही प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका की नियुक्ति को लेकर आयोजित आम सभा आरोप प्रत्यारोप हो हंगामे के बीच स्थगित कर दिया गया। अब मार्ग निर्देशन के लिए वरीय अधिकारी को लिखा गया है । महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी ने बताया कि जिहुली के वार्ड नंबर 11 केंद्र संख्या 59 पर सेविका पद के लिए आपत्ति दर्ज किया गया। एवं सरैया गोपाल पंचायत के वार्ड नंबर आठ केंद्र संख्या 10 में लोगों की उपस्थिति कम एवं आपत्ति दर्ज कराने को लेकर बोकाने कला पंचायत के वार्ड नंबर 1 केंद्र संख्या 40 सहायिका के लिए तो गोनाही केंद्र संख्या 110 वार्ड नंबर 7 सेविका पद के लिए आम सभा का आयोजन किया गया था। जहां आपत्ति एवं हो हल्ला को लेकर आम सभा स्थगित कर दी गई।

आम सभा कीअगली तिथि

जिले से मार्ग निर्देशन मांगा गया है। आम सभा कीअगली तिथि 28 जनवरी को केंद्र संख्या 56 बखरी वार्ड नंबर 11 सेविका केंद्र जिहुली संख्या 66 वार्ड 1 सेविका केंद्र संख्या 41 बोकाने कला वार्ड नंबर आठ सेविका केंद्र संख्या 114 गोनाही सहायिका पद के लिए आम सभा की तिथि निर्धारित है। वही 30 जनवरी को सहायिका पद के लिए केंद्र संख्या 111 सरैया गोपाल वार्ड नंबर 9 परसौनी कपूर केंद्र संख्या 31 वार्ड नंबर 3 देवापुर केंद्र संख्या 67 वार्ड नंबर 2 गोनाही केंद्र संख्या 125 वार्ड नंबर 9 में सहायिका पद के लिए आम सभा की तिथि निर्धारित है।

 

वही 31 जनवरी को केंद्र संख्या 15 सरैया गोपाल वार्ड नंबर 10 सहायिका परसौनी कपूर केंद्र संख्या 31 वार्ड नंबर 3 सहायिका जिहुली पंचायत केंद्र संख्या 63 वार्ड नंबर 7 सहायिका बेतौना पंचायत केंद्र संख्या 95 वार्ड नंबर 6 सहायिका तो 2 फरवरी 2017 को बखरी में केंद्र संख्या 54 वार्ड नंबर 13 सहायिका पद के लिए पदुमकेर केंद्र संख्या 86 वार्ड नंबर 5 सहायिका के लिए 3 फरवरी 2017 को केंद्र संख्या 57 बखरी वार्ड नंबर 17 सहायिका पद के लिए आम सभा की तिथि निर्धारित कर दी गई है।

 

6 फरवरी केंद्र संख्या 1 वार्ड नम्बर 2 सेविका पद के लिए निरधारीत है। इस बार आम सभा में वार्ड सदस्य, सरपंच के पंच, महिला पर्यवेक्षिका, अभ्यर्थियों एवं आम लोगों की उपस्थिति में आपत्ति दर्ज करानी है। साथ ही अधिक प्रप्तानक अभ्यर्थियों का चयन आम सभा में किया जाना है। उक्त जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता कुमारी ने दी है उन्होंने बताया है कि पताही प्रखंड के 15 पंचायतों में छह सेविका 15 सहायिका पद के लिए नीति हेतु आवेदन लिया गया है।

You cannot copy content of this page