लोगों के लिए वरदान साबित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा, मौके पर ही आयुष्मान चिरायु कार्ड वितरित

Font Size

– जिला में 52 दिनों तक चली यात्रा में 65 हजार से अधिक नागरिकों की की गई स्वास्थ्य जांच,

47 हजार से अधिक पात्र परिवारों को दिए आयुष्मान चिरायु कार्ड: डीसी

गुरूग्राम, 10 फरवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम गुरूग्राम जिला वासियों के लिए अनेकों सौगात लाने के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में वरदान साबित हुई है। जिले में 52 दिनों तक चली यात्रा में निकाय क्षेत्र के वार्डों सहित 157 ग्राम पंचायतों में इस यात्रा के दौरान शिविर लगाए गए । शिविरों में 2 लाख 30 हजार से अधिक लोग शामिल हुए और भारत व हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। वहीं वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्प यात्रा में सभी नागरिक एक बेहतर स्वास्थ्य के साथ आगे बढ़े इन्ही उद्देश्यों के तहत यात्रा के ठहराव के सभी स्थानों पर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर मौके पर उपचार तथा दवाईयां भी दी गयी।लोगों के लिए वरदान साबित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा, मौके पर ही आयुष्मान चिरायु कार्ड वितरित 2डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में 30 नवंबर से 20 जनवरी तक चली इस यात्रा में आमजन के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि यात्रा के तहत आयोजित शिविर में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने, प्रत्येक नागरिक के घर तक सशक्तिकरण और उज्जवल भविष्य का मार्ग सुनिश्चित करने सहित भारत व हरियाणा सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके कार्यान्वयन पर नजर रखने के लिए पूरे प्रदेश में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में कई मौकों पर ऐसा समय भी आया जब गुरूग्राम जिला प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर रहा।आमजन के स्वास्थ्य जांच में कारगर रही विकसित भारत संकल्प यात्राडीसी ने बताया कि आमजन के स्वास्थ्य जांच में भी यह यात्रा वरदान साबित हुई है। उन्होंने बताया कि यात्रा के तहत जिला में 65 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 11 हजार से अधिक लोगों की टीबी की भी जांच भी शामिल है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान आयुष्मान चिरायु योजना के तहत जिला में आमजन को 47 हजार 675 कार्ड भी वितरित किए गए जो आने वाले समय मे उनकी स्वास्थ्य जांच व उपचार में एक मजबूत आधार बनेंगे।- जिला के 157 गांवो व निकाय वार्डो में पहुँची यात्रा,2 लाख 30 हजार से अधिक आमजन की रही भागीदारीडीसी निशांत कुमार यादव ने जिला में यात्रा के सफल उपलब्धि पर विस्तृत आंकड़े सांझा करते हुए बताया कि जिला में 30 नवंबर से शुरू हुई इस यात्रा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 157 गांव व अर्बन एरिया में 57 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए।
डीसी ने कहा कि इस सम्पूर्ण यात्रा में जिला प्रशासन की लगातार कोशिश रही कि जब विकसित भारत सकंल्प यात्रा का रथ किसी गांव अथवा वार्ड में पहुँचे तो उस गांव या वार्ड का हर एक व्यक्ति उस गाड़ी तक जरूर पहुँचे। डीसी ने कहा कि देश प्रेम के इस उत्कृष्ट आयोजन में हर आयु वर्ग में विशेष उत्साह देखने को मिला।

You cannot copy content of this page