मुस्लिम गोशाला पर हमला, संचालक को किया घायल, गोशाला में की तोड़फोड़

Font Size

 पुलिस ने करीब 2 दर्जन के खिलाफ किया मामला दर्ज, आरोपी फरार

यूनुस अलवी
मुस्लिम गोशाला पर हमला, संचालक को किया घायल, गोशाला में की तोड़फोड़ 2मेवात: मेवात जिला के गांव मोहम्मद नगर में शिक्षित युवाओं द्वारा गांव में मुस्लिम गौशाला खोलना भारी पड़ गया। गांव के कुछ दबंग लोगों को गौशाला खोलना रास नहीं आ रहा है। इसी वजह से गांव के ही दो दर्जन दबंग लोगों ने गोशाला संचालक आबिद के साथ मार पिटाई ही नहीं की बल्कि गौशाला में तोड़फोड़ और घर पर पथराव कर दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश की गई। फिलहाल नगीना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
गांव मोहम्मद नगर निवासी आबिद हुसैन ने बताया कि वह गत 25 जनवरी को अपने घर से गौशाला पर जा रहा था। रास्ते में उसे उमरदीन उर्फ काला मिला जिसने उसे रोक कर कहने लगा कि तुमने गांव में गौशाला खोल कर गांव के माहौल को खराब कर दिया है और तुम हिंदू बन गए हो। इस गोशाला को बंद करो नहीं तो हमको ही बंद करना पड़ेगा। इस बात पर आबिद ने एतराज जताया तो उमरदीन तेश में आ गया और गाली गलोंच करने लगा। आबिद ने बताया कि उमरदीन बदमाश और झगड़ालू किस्म का आदमी है.

 

इस वजह से वह उसको बिना कुछ कहे अपने गौशाला पर चला गया लेकिन थोड़ी ही देर बाद ही उमर दीन चार पांच लोगों को साथ लेकर उसके गोशाला पर पहुंच गया। गोशाला पर पहुंचते ही उसको उमर दीन ने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी और उसके साथियों ने गोशाला में रखे सामान मैं तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब उसने इसका एतराज किया तो उमरदीन ने उसके सिर पर देसी कट्टा रख दिया और उसके साथी ऐश मोहम्मद, शौकीन, सपात, मोहम्मद इकबाल और इरशाद ने उसको लात-घूंसे से मारना पीटना शुरु कर दिया। सभी आरोपी मारपीट कर उसे वहीं पर छोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

 

आबिद ने बताया कि घटना के बाद जब वह घर पहुंचा उमरदीन की अगुवाई में फिर से 20-25 लोग जिनके हाथों में लाठी, डंडे और फरसे थे थे। वे उसके घर पर गाली गलौज और पथराव करने लगे उन्होंने बताया कि वहां पर भी आरोपियों ने उनके और परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। आबिद का कहना है कि मोबाइल फोन से नगीना पुलिस को इसकी सूचना दी जब नगीना पुलिस मोके पर पहुंची तो आरोपी उनके घर पर पथराव कर रहे थे आखिरकार पुलिस को देख कर आरोपी भाग गए। आबिद का कहना है कि अगर पुलिस सही मौके पर नहीं पहुंचती तो आरोपी उनको और उनके परिवार को जान से मार देते।

 
वही नगीना थाना प्रभारी रामकृष्ण बागड़ी का कहना है कि आबिद की शिकायत पर 5/6 नाम जद लोगो सहित करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 341, 427, 452 और 506 आईपीसी की विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार सलाखों के पीछे भेजा जाएगा

You cannot copy content of this page