हरियाणा के 7 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी

Font Size

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज 7 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. आज जारी आदेश के तहत सुधीर राजपाल अतिरिक्त मुख्य सचिव को हरियाणा सरकार के स्कूल एजुकेशन डिपार्मेंट, सिविल एविएशन औरकृषि एवं किसान कल्याण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. 

दूसरी तरफ अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर राजशेखर वुन्द्रू को हाउसिंग फॉर ऑल एवं कोऑपरेशन डिपार्मेंट की जिम्मेदारी दी गई है जबकि विजयेंद्र कुमार को युवा सशक्तिकरण एवं एंटरप्रेन्योरशिप के साथ साथ हरियाणा सैनिक एवं अर्धसैनिक वेलफेयर डिपार्मेंट और हरियाणा सरस्वती हेरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड में क्रमशः प्रिंसिपल सेक्रेटरी और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है. 

 

टी एल सत्य प्रकाश को चीफ एडमिनिस्ट्रेटर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ-साथ डायरेक्टर जनरल हाउसिंग फॉर ऑल, सेक्रेटरी हरियाणा हाउसिंग डिपार्मेंट एवं चीफ एडमिनिस्ट्रेटर हाउसिंग बोर्ड हरियाणा एवं ड्रोन इमेजिंग एंड इनफॉरमेशन सिस्टम हरियाणा का सीईओ बनाया गया है . 

 

इसके अलावा आशिमा बराड़ को डायरेक्टर जनरल सेकेंडरी एजुकेशनऔर स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट सेक्रेटरी, स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद एवं डायरेक्टर जनरल मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के साथ हरियाणा मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी बनाया गया है. 

 

अन्सज सिंह को डायरेक्टर आयुष हरियाणा और डायरेक्टर फॉरेन कॉरपोरेशन हरियाणा के साथ साथ फॉरेन कॉरपोरेशन डिपार्मेंट के स्पेशल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है. 

 

अमित खत्री जो वर्तमान में मैनेजिंग डायरेक्टर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पद पर तैनात थे को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट का डायरेक्टर और इसी विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी भी बनाया गया है. उन्हें अर्बन स्टेटस हरियाणा के डायरेक्टर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है. 

You cannot copy content of this page