नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 28 अप्रैल को नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षामंत्रियों की बैठक के दौरान उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल बखोदिर कुर्बानोव, बेलारूस के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रनिन और कज़ाकिस्तान के रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल बेकबोलोटोव बी असांकेलिवीच के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए परस्पर लाभदायक सहयोग को विस्तारित करने के अवसरों की पहचान करने पर फोकस के साथ, बैठकों के दौरान तीनों देशों के साथ रक्षा सहयोग के समस्त कार्यक्षेत्र की समीक्षा की गई। परस्पर हित के मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
एससीओ के महासचिव झांग मिंग ने एससीओ के रक्षामंत्रियों की बैठक संपन्न होने पर रक्षा मंत्री के साथ भी मुलाकात की। अपनी अध्यक्षता के तहत भारत द्वारा आरंभ विभिन्न कार्यकलापों पर चर्चा की गई। श्री राजनाथ सिंह ने महासचिव को सूचित किया कि भारत एससीओ के अधिदेश के कार्यान्वयन में रचनात्मक रूप से योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।