नई दिल्ली : राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़(95.21 करोड़ दूसरी डोज और 22.87 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं. बीते चौबीस घंटों में 397 टीके लगाए गए . भारत में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 53,720 है . स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों की दर 0.12 प्रतिशत है . स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.69 प्रतिशत है .
स्वास्थ्य मंत्रालय की और से बताया गया है कि बीते चौबीस घंटों में 6,628 लोग स्वस्थ हुए. अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,42,23,211 है. दूसरी तरफ पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,753 नए मामले सामने आए .
दैनिक सक्रिय मामलों की दर 6.78 प्रतिशत है.
साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.49 प्रतिशत है.
अब तक 92.38 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 1,58,625 जांच की गई