गुरुग्राम, 26 जनवरी । आज 74वां गणतंत्र दिवस बिजली निगम के महरौली रोड के सर्कल प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरुग्राम ऑपरेशन सर्कल एक के एसई एमएल रोहिल्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उनके साथ सर्कल दो के एसई पीके चौहान एवं एसई टीएस सर्कल के दीपक भारद्वाज भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस का महत्व एवं संविधान आदि के बारे में विस्तार से बताया । आज के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, राष्ट्रगान, मुख्य अतिथियों के संदेश के साथ-साथ बिजली निगमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 49 बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अपने 34 कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप 10,000 रुपए का चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया इसी तरह हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने अपने 15 कर्मचारियों को सम्मान पूर्वक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आज के इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले ऑपरेशन सर्कल गुरुग्राम एक के 18, सर्कल दो के 16 और एचवीपीएन टीएस सर्कल गुरुग्राम के 15 कर्मचारी शामिल हैं।
आज के इस गणतंत्र दिवस समारोह में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने काफी बढ़ चढ़कर भाग लिया जिनमें एक्सईएन सत्तार खान, गौरव चौधरी, सतीश कुमार, अनिल मलिक, एसडीओ मनमोहन सिंह, सुमन कश्यप, सतपाल, गौरव दहिया, नीतीश कुमार, सुरेश रोहिल, लोकेश कुमार, उमेश वर्मा, एसएसई प्रवीण यादव, पूनमचंद, संदीप जैलवाल, जेई जितेंद्र अहलावत, तकदीर दलाल, मोहित कुमार, कृष्ण सैनी, मोहित गुप्ता, हेमंत कुमार, विजय कुमार, दिनेश कुमार, यूनियन नेता सुशील कुमार शर्मा, दलवीर मोर, अमरजीत जाखड़, राजेश ठाकरान, मुकेश भयाना, बिजली पेंशनर बनवारी लाल शर्मा, आदि अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इस गणतंत्र दिवस के समापन में मुख्य अतिथियों द्वारा आगंतुक बच्चों को मिठाई वितरित की गई।