– श्री आहुजा को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का मुख्य प्रशासक किया गया है नियुक्त
– निगम अधिकारियों ने उनके साथ डेढ़ साल तक किए गए कार्यों के अनुभव को किया साझा
गुरुग्राम, 5 जनवरी। नगर निगम गुरूग्राम में लगभग डेढ़ वर्ष तक निगमायुक्त के पद पर कार्यरत रहे आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार आहुजा का स्थानांतरण सरकार द्वारा हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक के पद पर किया गया है। उनके स्थानांतरण पर नगर निगम अधिकारियों ने उनके लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया, जिसमें उनके साथ किए गए कार्यों व अनुभवों को अधिकारियों ने सांझा किया।
सैक्टर-29 स्थित एचएसवीपी जिमखाना क्लब में आयोजित इस विदाई समारोह में अधिकारियों ने उन्हें यादगार के तौर पर एक मोमैंटो भेंट किया। इस मौके पर श्री आहुजा ने कहा कि इस डेढ़ वर्ष के अंतराल के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक पारिवारिक अनुभूति हुई। अधिकारियों ने एक टीम की तरह कार्य करते हुए जनसेवाओं को जारी रखने व और भी अधिक बेहतर बनाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि इस डेढ़ वर्ष के अंतराल के दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी फाईलों से निकलकर धरातल पर आई हैं। इनमें नगर निगम गुरूग्राम का अपना कार्यालय भवन, मल्टीलेवल पार्किंग, वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट, लैगेसी कचरे का निपटान आदि कार्य तेजी से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई अधिकारी पंचकुला या चंडीगढ़ आएं तो उनसे मिलकर जरूर जाएं। एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, चीफ इंजीनियर राधेश्याम शर्मा ने भी अपने अनुभव सांझा किए।
इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह व जयदीप कुमार, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, जीएमडीए के एडीशनल सीईओ सुभाष यादव, संयुक्त आयुक्त विजय यादव, अखिलेश यादव, सतीश यादव, सुमित कुमार, डा. विजयपाल यादव, सीनियर मैडीकल ऑफिसर डा. आशीष सिंगला, चीफ इंजीनियर राधेश्याम शर्मा, चीफ टाऊन प्लानर सतीश पाराशर, चीफ अकाउंट ऑफिसर विजय कुमार सिंगला सहित निवर्तमान पार्षद अश्विनी शर्मा व हेमन्त सेन, कार्यकारी अभियंता, जोनल टैक्सेशन अधिकारी, सहायक अभियंता व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।