गुरुग्राम। प्रदेश में निर्यात को बढ़ाना और इसके लिए निर्यातकों को हर सम्भव सहायता और सुविधा देना मनोहर सरकार की प्राथमिकता है । ये बात हरियाणा एक्सपोर्ट काउन्सिल के नव नियुक्त चेयरमैन और पूर्व आइ आर एस अनुराग बख्शी ने फ़ेडरेशन ओफ़ इंडीयन इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही ।
फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा हरियाणा सरकार द्वारा गठित हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के प्रथम चेयरमैन अनुराग बख्शी पूर्व आईआरएस के चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर एक स्वागत समारोह का आयोजन बुटीक इंटरनेशनल प्लॉट नंबर 553 पेस सिटी 2 सेक्टर 37 में किया गया।
इस कार्यक्रम में गुरुग्राम के कई एक्सपोर्ट और इंपोर्ट करने वाले उद्योगपतियों ने भाग लिया। फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी तथा जिला प्रधान पी.के. गुप्ता ने बुके देकर अनुराग बख्शी का स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में मौजूद सभी एक्सपोर्टर्स ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। फेडरेशन की तरफ से सभी सीनियर पदाधिकारियों प्रदेश महासचिव दीपक मैनी , जिला गुरुग्राम के प्रधान पी.के. गुप्ता जिला महासचिव डॉक्टर एस.पी. अग्रवाल जिला सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रमनदीप सिंह तथा प्रसिद्ध उद्योगपति प्रवीण मखीजा ने श्री बख्शी को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में ही श्री बख्शी ने सरकार आपके द्वार का नारा देकर एक्सपोर्टर्स की समस्याएं और सुझाव सुने। इसमें फ्रेट सब्सिडी का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा। सभी एक्सपोर्टर्स की तरफ से फ्रेट सब्सिडी को दोबारा से शुरू करने की बात कही गई । गुरुग्राम सेक्टर 37 में निर्यातकों से बातचीत के दौरान बख्शी ने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश से निर्यात को बढ़ाने के उद्देश्य से एच.ई.पी.सी. का गठन किया है और उसी ज़िम्मेदारी को पूरा करने की कड़ी में बख्शी ने निर्यातकों के बीच पहुँच कर उनसे बातचीत का सिलसिला शुरू किया है ताकि वो उनकी समस्याओं को समझ सकें और उसके समाधान के लिए यथा सम्भव प्रयास कर सकें ।
बख्शी ने इस आयोजन के लिए फ़ेडरेशन ऑफ इंडीयन इंडस्ट्री हरियाणा के महा सचिव दीपक मैनी और उनकी टीम का धन्यवाद किया और उपस्थित निर्यातकों को भरोसा दिलाया की मनोहर सरकार प्रदेश से निर्यात को बढ़ाने हेतू सार्थक और सकारात्मक कदम उठाएगी ।
कुछ उद्योगपतियों द्वारा एक्सपोर्टर्स के लिए हरियाणा में कार्य करने के लिए अच्छा माहौल बनाने की बात भी श्री बख्शी के सामने रखी गई । इसमें समय-समय पर ट्रेड फेयर का आयोजन अच्छा पावर बैकअप एक्सपोर्ट के लिए विदेशों में बायर्स के साथ सीधी बातचीत करवाना तथा मशीनों को अपग्रेड करने के लिए सब्सिडी के प्रावधान तथा प्रदेश के सभी क्षेत्रों में ट्रक यूनियन की मनमानी को खत्म करने पर भी चर्चा हुई । कुछ एक्सपोर्टर्स द्वारा यू.पी. की तर्ज पर जमीन और इन्वेस्टमेंट पर भी सब्सिडी के प्रावधान पर चर्चा हुई।
फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी ने अनुराग बख्शी को बताया कि प्रदेश में एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत अच्छा माहौल बनाने की आवश्यकता है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस, अनअप्रूव्ड औद्योगिक क्षेत्रों को अप्रूव्ड घोषित करना, अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना तथा केंद्र सरकार से समय-समय पर बात करके एक्सपोर्टर्स को सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है। इससे प्रदेश का एक्सपोर्ट दोगुना हो जाएगा l फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री जिला गुरुग्राम के महासचिव डॉक्टर एस.पी. अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ समय में एक्सपोर्टर्स को कंटेनर उपलब्धता की बहुत बड़ी परेशानी रही है। आने वाले समय में सरकार कंटेनर्स की अधिक मात्रा में उपलब्धता करवाएं तथा उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक औषधियों के एक्सपोर्ट के लिए सी.ओ.पी.पी. की आवश्यकता पड़ती है जो आयुष विभाग होने के बावजूद भी उद्योगपतियों को ड्रग कंट्रोलर के पास चक्कर लगाने पड़ते हैं और उन्हें आयुष की जानकारी न होने के कारण एक्सपोर्ट करने में बड़ी परेशानी आती है । जबकि आयुष विभाग आयुर्वेदिक मेडिसन और इससे संबंधित सभी सर्टिफिकेशन के कार्य करने में सक्षम है ।
कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी, जिला गुरुग्राम के प्रधान पी.के. गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रमनदीप सिंह , महासचिव डॉक्टर एस.पी.अग्रवाल , अमन गुप्ता, मुनीष गुप्ता, प्रवीण मखीजा, संजय कालडा, समीर जुनेजा, संदीप जैन, विशाल जग्गी, पांडे जी, नरेश कंटूर, विनोद गुप्ता, राहुल शर्मा,राजेंद्र सचदेवा, डॉक्टर के.के. अग्रवाल,अंजनी जिंदल, राजेश सहजवानी तथा कई अन्य एक्सपोर्टर शामिल हुए ।
कार्यक्रम के अंत में फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री जिला गुरुग्राम के प्रधान पी.के. गुप्ता ने मुख्य अतिथि अनुराग बख्शी तथा सभी एक्सपोर्टर्स के कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया तथा उन्हें यह भरोसा दिया कि फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री समय-समय पर उनकी समस्याएं और सुझाव हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के सामने रखेगी और उनका समाधान करवाने की कोशिश करेंगे ।