नई दिल्ली : बी सी सी आई में बड़े बदलाव की तैयारी है. खेल की दुनिया से खबर है कि भारत के पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष हो सकते हैं . वे सौरव गांगुली की जगह ले सकते हैं. आपको बता दें कि रोजर बिन्नी भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. वर्तमान में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ में पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. खबर यह भी है कि जय शाह अपने पद पर बने रह सकते हैं जबकि राजीव शुक्ला के भी उपाध्यक्ष बने रहने के आसार हैं. सौरव गांगुली अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे .
क्रिकेट की दुनिया में चर्चा है कि सौरव गांगुली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले अध्यक्ष के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई का चुनाव 18 अक्टूबर को मुंबई में होगा. इसके लिए नामांकन 11 और 12 अक्टूबर को भरे जाएंगे . नामांकन की जांच 13 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.