नई दिल्ली : गुजरात में अहमदाबाद स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर छापे के दावों के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकी दी है. उन्होंने कहा – “जैसे ही अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंचे, पुलिस हमारे अहमदाबाद दफ्तर रेड करने पहुंच गई.2 घंटे की तलाशी के बाद भी कुछ नहीं मिला.”
सिसोदिया ने दावा किया – “ये आधिकारिक छापा नहीं था. कोई सर्च वारंट नहीं था.” AAP नेता ने आरोप लगाया कि “जाते-जाते धमकी देकर गए हैं – ये गुजरात है, यहां बीजेपी का शासन है, ऐसे नहीं चलता है..”
इससे पहले AAP की गुजरात इकाई के नेता ईशुदान गढ़वी ने भी दावा किया था कि पुलिस ने पार्टी के दफ्तर पर छापा मारा है. एक ट्वीट में गढ़वी ने कहा था कि “अहमदाबाद पुलिस ने रेड करने के समाचार को ख़ारिज किया था और दूसरी और अभी वही ओफिस पर भारी संख्या में पुलिस अफ़सर फिर से दफ़्तर पहुँचे है ! रेड जारी है !” AAP का यह दावा ऐसे वक्त में आया है जब पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं.