मंकीपॉक्स के लिए हमारे डॉक्टर पूरी तरह तैयार,सभी प्रकार की आवश्यक दवाइयां उपलब्ध
चंडीगढ़ 26 जुलाई : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि मंकीपॉक्स के लिए हमारी पूरी तैयारी है और हरियाणा में अभी कोई इसका केस नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स के लिए हमारे डॉक्टर पूरी तरह तैयार हैं और सभी प्रकार की आवश्यक दवाइयां उपलब्ध है।
श्री विज आज यहां पंचकूला में डीएनबी ओरिएंटेशन कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सोनिया गांधी ईडी के प्रश्नों का उत्तर दें-विज
राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि अगर सोनिया गांधी सच्ची है तो यह तमाशा करने की जरूरत क्या है। अगर सच्ची है तो ईडी के प्रश्नों का उत्तर दे। श्री विज ने कहा कि आज यह कह रहे हैं कि हम सत्याग्रह कर रहे हैं, सत्याग्रह का नाम तो महात्मा गांधी ने दिया था और महात्मा गांधी ने कभी किसी चोरी व ठगी के लिए सत्याग्रह नहीं किया।
कानून से ऊपर कोई नहीं-विज
फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन दिनेश अदलक्खा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच विजिलेंस कर रही है और जांच में जो पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय की गई विभिन्न भर्तियों को हाईकोर्ट रद्द कर चुका है-विज
विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा भर्तियों के संबंध में दिए गए बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय की गई विभिन्न भर्तियों को हाईकोर्ट रद्द कर चुका है हमारी कोई भर्ती रद नहीं हुई है।