प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन किया

Font Size

देवघर : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन किया जबकि 16 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया . इससे पूर्व उन्होंने  बाबा वैद्यनाथ की पूजा अर्चना की . इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है. राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है।

प्रधान मंत्री ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में highways, railways, airways, waterways, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है. आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन किया 2उन्होंने कहा कि 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है. कनेक्टिविटी के साथ-साथ देश के आस्था और आध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं के निर्माण पर भी केंद्र सरकार बल दे रही है। बाबा बैद्यनाथ धाम में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है. हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास के, रोज़गार-स्वरोज़गार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं। हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है, आकांक्षी जिलों पर फोकस किया.  ₹16,000 करोड़ की लागत से निर्मित इन परियोजनाओं से झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत बल मिलने वाला है”

पीएम ने कहा कि “इन सभी परियोजनाओं से ना सिर्फ झारखंड के लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा बल्कि रोजगार के भी अनेकों अवसर बनेंगे”
“ये प्रोजेक्ट्स भले ही झारखंड में शुरू हो रहे हैं लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों को भी सीधा लाभ होगा। ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी” “राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास”, देश पिछले 8 सालों से इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है”.

उनका कहना था कि “हवाई चप्पल से हवाई सफर तक” इसी सोच के साथ शुरु हुई ‘उड़ान’ योजना के कारण ही 400 से ज्यादा रूट पर सामान्य से सामान्य नागरिक को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है” ‘उड़ान’ के तहत 1 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक कम किराए वाले हवाई यात्रा का लाभ ले चुके हैं”.

 

 

You cannot copy content of this page