नई दिल्ली : रेलवे ने सेना में नई भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में देश में ख़ास कर बिहार, झारखण्ड और यूपी में हो रहे छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए दर्जनों ट्रेन कैंसिल करने की घोषणा की है. दूसरी तरफ रेलवे मंत्री अश्विनी वैशनव ने देश के युवाओं से हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने और रेलवे की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा है कि रेलवे देश की संपत्ति है.
उल्लेखनीय है कि बिहार सहित 6 से अधिक राज्यों में पिछले तीन दिनों से सेना में नई भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने हिंसक रूप अपना लिया है. दराजों ट्रेन आग के हवाले क्र दी गई जबकि सड़क जाम और बसों व वाहनों को जलाने की घ्हतना को भी अंजाम दिया है. इसका सबसे अधिक सर बिहार और यूपी में देखने को मिल रहा है. इससे ख़ास कर रेलवे को भारी नुक्सान हो रहां है और रेल यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है .
इसलिए रेलवे लगातार तीन दिनों से एहतियातन अब तक सैकड़ों ट्रेन रद्द क्र चुकी है. इसी कड़ी में आज भी दर्जनों ट्रेन कैंसिल करने की घोषणा की है.
रेल मंत्री अश्विनी वैशनव लगातार देश के युवाओं से मिडिया व सोशल मिडिया के माध्यम से आन्दोलन के दौरान रेल की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील कर रहे हैं. लेकिन आज तीसरे दिन भी युवाओं का आक्रोश रेल और सड़क मार्ग दोनों पर दिखा.