भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी : मोहम्मदी बेगम

Font Size

नोंटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेसी महिला और युवा विंग

यूनुस अलवी

मेवात : नोटबंदी को लेकर आज मेवात जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी की महिला विंग द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमे महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मोहम्मदी बेगम ने भाजपा की केंद्र सरकार को जमकर निशाने पर लिया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के सैंकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और भाजपा सरकार पर नोटबंदी को लेकर जमकर भड़ास निकली। इसके बाद चौधरी मोहम्मदी बेगम की अगुवाई में पूरे नूह शहर में इस फैसले के खिलाफ जलूस निकाला व् रोष प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बर्तन पीट पीट कर विरोध जताया। 
 
 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अख्तर काटपुरी ने कहा की नोटबंदी के दौरान 50 दिनों में 115 से अधिक निर्दोष लोगों की जाने गयी और 27 लाख लोग बेरोजगार हो गए। आर बी आई और भाजपा सरकार ने 70 बार से ज्यादा नोटबंदी पर अपने ही फैसलों को बदला है, जो उनकी की गई तैयारियों की पोल खोलता है।
 
   कांग्रेस पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष मुबारिक खान ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 24 हजार करोड़ रुपया सिर्फ नोट बन्दी के फैसले को लागू करने में खर्च हो गया। ये किसका पैसा खर्च हुआ सिर्फ जनता का ,नोटबंदी कर मोदी जी ने सिर्फ अपनों का फायदा किया। लोग आज भी लाइन में खड़े हैं, 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया लेकिन इससे 27 लाख लोग बेरोजगार हो गए। आरबीआई कोई भी जानकारी आरटीआई से नहीं दे रहा है कि किस बैंक को कितना पैसा गया और किसके द्वारा निकाला गया ,किस एटीएम् में कितना पैसा डाला गया और कितना निकाला गया।
 
   मेवात एस सी सेल जिला अध्यक्ष मदन तंवर ने कहा की पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी को कालाधन वापस आने से जोड़ते हैं  फिर आतंकवाद से , फिर नकली नोट से, फिर प्रधानमंत्री भाग कर कैशलेस इकोनॉमी की तरफ चले जाते हैं । कैशलेस इकोनॉमी से 4-5 कंपनियों को फायदा होगा। कांग्रेस पार्टी भाजपा के आम जन विरोधी व पूंजीपति हितेषी चेहरे को बेनकाब  करेगी।
 
   कांग्रेसी नेता जक्की सलम्बा ने कहा की नुकसान गरीबों का हुआ, काले धन वाले सब भाग गए, लाइन में एक भी अमीर आदमी नहीं दिखा, लाइन मे गरीब लगे हैं। ये सूट-बूट की  सरकार का जन विरोधी काम है। दरअसल नोट बंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। यह स्कीम काला धन या भ्रष्टाचार कम करने के लिए नहीं बल्कि  रुपये लूटने के लिए लायी गयी है।उन पैसों से सरकार अरबपतियों का 7 लाख करोड़ रुपया माफ कर देगी। यह धोखा है और पूरे देश को बेवकूफ बनाया जा रहा है। 
 
अरशद चेयरमैन टाई ने कहा की नोटबंदी भारत के गरीब किसान मजदूर छोटे व्यापारी के लिए एक सर्जिकल स्ट्राइक की तरह है जिससे उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। पुरे देश में लगभग दो महीने बाद भी आर्थिक आपातकाल जैसे हालात है। नोटबंदी आज़ाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है । नोटबंदी से हुए नुकसान का मुआवजा भाजपा सरकार को देना चाहिए ।आज देश नोटबंदी के फैसले से सो साल पीछे चला गया है।
 
   कांग्रेसी नेता शोकत कुरैशी ने कहा की नोटबंदी की वजह से देश में अफरा तफरी माहौल है लोगों के पास रोटी सब्ज़ी ,बच्चों के दूध लाने, बीमारों के इलाज तक के पैसे नहीं हैं।

You cannot copy content of this page