डीसी ने किया उद्घाटन
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज वक़्फ़ नूह में आज पांच दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई जिसमे मेवात और आस पास के ज़िलों से लगभग एक दर्जन से ज्यादा टीमों ने क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस समारोह का उद्घाटन नूह जिले के उपायुक्त श्री मणि राम शर्मा ने किया।
कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर मुमताज अहमद खान ने समारोह में शामिल हुये सभी मेहमानों का स्वागत करते हुई कहा की इंसान के जीवन में शिक्षा से साथ साथ खेल खुद का भी अपना ही महत्व है। एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग की कल्पना की जाती है। उन्होंने कहा की मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज शिक्षा के साथ साथ छात्रों के सामूहिक विकास की तरफ भी गंभीरता से सोचता है। उन्होंने कहा की लगातार शिक्षा सुधार और खेल कूद के बेहतरीन प्रयास जारी रहेंगे ।
नूह जिला उपायुक्त श्री मणि राम शर्मा ने कहा की मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज हर विभाग में लगातार बेहतरीन प्रयास कर रहा है ये पांच दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता भी उसी कड़ी में एक प्रयास है। जिसके लिए कॉलेज के सभी लोग बधाई के पात्र हैं उन्होंने कहा की कॉलेज समाज के विकास में अच्छी भागीदारी निभा रहा है ।
समारोह में जिले के शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश शास्त्री ने बताया की उन्हें मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज से विशेष लगाव रहा है और यहाँ आकर इनकी शिक्षा और छात्र हितेषी कोशिशों से दिल खुस हो जाता है। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ मिलकर जिले की शिक्षा सुधारने की नीति पर भी बात की।
विशेष अतिथि के रूप में मौजूद अधिवक्ता मोहम्मद तल्हा ने कहा की मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज की ये कोशिश मेवात जिले से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी पैदा करने की कड़ी में पहला कदम साबित हो सकती है। मेवात में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बल्कि जरुरत है तो उसको तराशने की।
समाजसेवी रमजान चौधरी ने सभी खिलाडियों को संबोधित करते हुये कहा की खेल कूद स्वास्थ लाभ के साथ साथ आपसी भाईचारे और सहभागिता को बढ़ावा देता है। मेवात में खिलाडी अपने हुनर को आगे ले जाने का माद्दा रखते हैं बसर्ते उन्हें बढ़ावा दिया जाये।
अल आफिया हॉस्पिटल के डॉक्टर मोहम्मद फारुख खान ने छात्रों को संबोधित करते हुये उन्हें खेल कूद के फायदे बताने के अलावा खुद को खेल के दौरान होने वाली चोटों से बचने के उपाय भी बताय।
इस दौरान डॉक्टर इम्तियाज अहमद,अख्तर चंदेनी,मुहम्मद इक़बाल ,नसीम अहमद, वसीम अकरम,समशाद अली, आकिब जावेद डॉक्टर खालिद,शाहीन खान, शेरजंग समसुद्दीन, आबिद दनिबास, आसिफ भीमसीका,मुबीन तेड व कॉलेज का सभी स्टाफ मौजूद रहा।