यूनुस अलवी
मेवात : मेवात जिला के सबसे बडे गांव सिंगार को ओडीएफ बनाने के लिये गांव के सरपंच, आंगनवाडी वर्कर, एमडीए के कर्मचारियों ने शनिवार को घर-घर जाकर लोगों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर गांव कि सरपंच के भाई साकित ने बताया कि उनके गांव कि करीब 30 हजार कि आबादी है। जिसमें करीब 14 हजार से अधिक वोट हैं।
उन्होने दावा किया कि पूरे गांव को 15 दिन के अंदर खुले में शौचमुक्त बना दिया जाऐगा। उन्होने बताया कि अभी उनका गांव 70 फीसदी शौचमुक्त बन चुका है। बहुत से लोगों के घरों मे ंशौचालय बने हुऐ है फिर भी वे खुले में शौच करने के लिये जाते हैं। उन्होने बताया कि जिनके घरों में शौचालय बने हुऐ हैं और जिनके नहीं बने हैं उन सभी को खुले में शौच ने जाने के लिये घर-घर जाकर बताया गया। इस मौके पर मेवात विकास अभीकरण, आंगनवाडी वर्कर और ओडीएफ कमेठी ने खुले में शौक करने से होने वाली बिमारियों से अवगत कराया।