Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: पुन्हाना खंड को ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये पुन्हाना के तहसीलदार ने कमर कस ली है। शनिवार को तहसीलदार ने पुलिस, समाजसेवी और पंचायत के प्रमुख लोगों को साथ लेकर सुबेह साडे पांच बजे गांव पिनगवां और रहपुआ में छापा मारा। इस मौके पर सडक के किनारे खुले में शौच करने वाले आधा दर्जन लोगों को मौके पर ही पकडा।
तहसीलदार हरीश कालरा ने पहले तो सभी को सजा के तौर पर डंडबेठक लगवाई और बाद में उनको आगे से खुले में शौच ना करने कि नसीहत देकर छोड दिया। वहीं तहसीलदार हरीश कालरा ने खुले में शौच करने से होने वाली बिमारियों और नुकसान के बारे में भी बताया। इसके बाद तहसीलदार ने खंड के ही गांव अमीनाबाद स्थित स्कूल में लोगों कि बेठक कर खुले में शौचमुक्त बनाने के लिये गांव के प्रमुख लोगों से आहवान किया। वहीं तहसीलदार ने बताया कि सरकार उन्हीं गावों के विकास पर जवज्जों देगी जो गांव ओडीएफ हो चुके हैं।
तहसीलदार ने बताया कि इससे पहले वह पुन्हाना के नंबरदारों की बेठक लेकर उनके अपने-अपने गावों को खुले में शौचमुक्त बनाने के आदेश दिये गये हैं। उन्होने कहा कि जो पंचायत खुले में शौच मुक्त होगी उस गांव के सरपंच को मेवात के डभ्सी अपने निवास पर खाना खिलाकर सम्मानित करेगें।
इस मौके पर उनके साथ पिनगवां सरपंच संजय सिगला, पिनगवां थाने के पुलिस कर्मी और ओडीएफ कमेठी के सदस्य मौजूद थे।