– केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा राव इंद्रजीत सिंह भी रहेंगे मौजूद
– गुरुग्राम ज़िला प्रशासन ने दिया तैयारियों को अंतिम रूप
गुरुग्राम, 12 फरवरी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार 13 फ़रवरी को मानेसर के एचएसआईआईडीसी फ़ेज़ एक में मेडयोर अस्पताल के पास 500 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल का शिलान्यास करेंगे । इस अस्पताल से 6 लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ होगा । अस्पताल से महेंद्रगढ़, नूह एवं रेवाड़ी ज़िलों के कामगारों को भी लाभ पहुंचेगा । इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा राव इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित रहेंगे । गुरुग्राम ज़िला प्रशासन ने इस कार्यक्रम की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया ।
गुरुग्राम ज़िला प्रशासन के प्रवक्ता ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत इस ईएसआईसी अस्पताल में लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ मिलेंगी । आपातकालीन, ओपीडी, आईसीयू, स्त्री रोग एवं प्रसूति, बाल रोग, हृदय रोग, कैंसर उपचार, ब्लड बैंक आदि सुविधाएं इस अस्पताल में उपलब्ध होंगी ।
अस्पताल के शिलान्यास समारोह में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय योजना तथा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कोरपोरेट कार्य राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री श्री रामेश्वर तेली शामिल होंगे । इनके अलावा, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनूप धानक, पटौदी के विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे ।