यूनुस अलवी
मेवात : नोटबंदी के दौरान भले ही बैंकों पर कई प्रकार के इलजाम लगते रहे हों लेकिन मेवात की एक ऐसी भी बैंक है, जो इस दौरान लोगों को बहतर सुविधा देने में अग्रिण रही है। जिसकी खुद मेवात के उपायुक्त मणिराम शर्मा भी तारीफ कर चुके हैं।
सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर आसिफ अली ने बताया कि उनकी बैंक में नोटबंदी के दौरान ने तो कभी कैश कि कमी रही और ना ही कभी उनके बैंक के खिलाफ कोई प्रदर्शन या धरना दिया गया। इसके अलावा पैंशन के लिये आने वाले बुजुर्गो को कभी लाईन में लगने नहीं दिया गया। उन्होने बताया कि उनकी बैक कि शाखा को नूंह में स्थापित हुऐ करीब चार साल हो गये हैं। स्टेट बैंक के बाद अधिक्तर खाते उनके पास हैं।
इसके अलावा गांव उंटका, कोटला और मोहम्मदपुर आदी गावों कि बुढापा, विकलांग व विधवा पैंशन बांटने कि जिम्मेदारी उनकी ही बैंक के पास है। उनकी बैंक में आने वाले किसी भी बुजुर्ग को लाईन में लगने नहीं दिया गया। वहीं अभी तक उनकी बैंक के खिलाफ कोई विरोध प्रदर्शन भी नहीं किया गया। इसी वजह से मेवात उपायुक्त मणि राम शर्मा ने एक नीरिक्षण के दौरान उनके बैंक की जमकर तारीफ भी की है।