दिल्ली को मिला नया उपराज्यपाल, बैजल ने ली शपथ

Font Size

नई दिल्ली : नए साल की पूर्व संध्या पर देश की राजधानी दिल्ली को 21 वां उप-राज्यपाल मिला. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम का अनुरूप अनिल बैजल ने आज राज निवास में सुबह 11 बजे शपथ ली. इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित थे.

 

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नजीब जंग ने व्यक्तिगत कारणों से इस पद से इस्तीफा दे दिया था. 1969 बैच के पूर्व IAS अधिकारी अनिल बैजल ने उनकी जगह ली है. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान बैजल, गृह सचिव थे और 2006 में शहरी विकास मंत्रालय में सचिव के पद से रिटायर हुए हैं. गौरतलब है कि अनिल बैजल डीडीए के उपाध्यक्ष व एयर इंडिया के CMD व  प्रसार भारती के CEO भी रहे हैं.

 

मिडिया में आई खबरों में यह दावा किया गया है कि अनिल बैजल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के करीबी है. दोनों ने उत्तर-पूर्व में साथ साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा अनिल बैजल थिंक टैंक विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा पर इस थिंक टैंक की स्थापना अजित डोभाल ने ही की थी.

You cannot copy content of this page