ग्रामीण बच्चों के टेलेंट को उभारने में जुटी नवज्योति

Font Size

ग्रामीण बच्चों के टेलेंट को उभारने में जुटी नवज्योति 2सामाजिक मुद्दों पर  जागरूक करने वाले बच्चों को सम्मानित किया

गुरुग्राम : नवज्योति इंडिया फाउंडेशन ने बालगुरुकुल कार्यक्रम के अन्तर्गत सोहना ब्लॉक के ग्रामीण बच्चो में नेतृत्व करने की क्षमता को बढ़ावा दे रही हैं | नवज्योति इंडिया फाउंडेशन ने शुक्रवार को उन बच्चो को सम्मानित किया जो समुदाय में संगीत और विज्ञानं के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर लोगो को जागरूक कर रहे हैं |

 

विवान म्यूजिक कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण बच्चो द्वारा सामूहिक गीतों काग्रामीण बच्चों के टेलेंट को उभारने में जुटी नवज्योति 3 प्रदर्शन हुआ जिसमे हरियाणा के लोकगीतों के माध्यम से पानी बचाने पर जागरूकता दी गयी| ग्रामीण छात्रों ने खोज कार्यक्रम के अन्तर्गत वैज्ञानिक मॉडल का प्रदर्शन किया |यह बच्चे नवज्योति बालगुरकुल कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं और इनकी उम्र ६ से १६ वर्ष हैं यह अपने समुदाय में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाते हैं और बच्चो को पढ़ाते हैं|

 

प्रोजेक्ट खोज  विनय भट्ट हैं जी के सहयोग से नवज्योति में चलाया जा रहा हैं और यह कार्यक्रम उनके स्वर्गीय पिताः प्यारे लाल भट को समर्पित हैं और प्रोजेक्ट विवान म्यूजिक  वी आर फ़िरोज़ के ग्रामीण बच्चों के टेलेंट को उभारने में जुटी नवज्योति 4सहयोग से नवज्योति में चलाया जा रहा हैं | इस समारोह में २५० से अधिक बच्चो ने भागीदारी ली . इस समारोह में  रत्नेश मैनेजिंग डायरेक्टर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ,  मंजुश्री,  गौरव चौहान मैनेजिंग डायरेक्टर रेडियो डिजाईन प्राइवेट लिमिटेड , व समुदाय के माननीय लोग शामिल हुए | चांदनी बेदी तनेजा ने बालगुरकुल के उद्देश्य को सभी लोगो के सामने प्रस्तुत किया |  रत्नेश  ने नवज्योति के साथ काम करने की इच्छा जताई और ग्रामीण बच्चो को विज्ञानं के तरफ बढ़ावा देने की बात रखी |डॉक्टर गौरव चौहान ने बच्चो को टेक्नॉलॉजि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बारे में प्रोत्शाहित किया|  

You cannot copy content of this page