कोविड-19 मीडिया बुलिटिन की तरह अब डेंगू व मलेरिया का भी प्रतिदिन जारी होगा बुलेटिन

Font Size

गुरुग्राम : गुरुग्राम में अब  कोविड-19 मीडिया बुलिटिन की तरह अब डेंगू व मलेरिया का भी प्रतिदिन  बुलेटिन जारी होगा.  बुधवार को गुरुग्राम जिला का पहला डेंगू व मलेरिया बुलेटिन जारी किया गया.

– अब तक जिला में डेंगू के 83 पॉजिटिव मामले मिले, जिसमें से 10 नए मामले बुधवार को आए

– डेंगू और मलेरिया से गुरुग्राम जिला में अब तक कोई मृत्यु नहीं

– मलेरिया के भी जिला में सामने आ चुके हैं दो मामले

– रैपिड फीवर मास सर्वे टीम द्वारा बुधवार को कवर किए गए कुल घर – 14632

– सर्वे टीम द्वारा अब तक कवर किए गए कुल घर – 338907

– अब तक गुरुग्राम जिला में डेंगू के लिए एकत्रित किए गए सैंपल की संख्या – 1897

– म्युनिसिपल बाइ लॉज के तहत दिए गए कुल नोटिसो की संख्या – 10998

You cannot copy content of this page