स्टारेक्स विश्वविद्यालय ने IPR पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया

Font Size

गुरुग्राम, 06 अक्टूबर: स्टारेक्स यूनिवर्सिटी ने बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) नीति ढांचे और नवाचार पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।स्टारेक्स विश्वविद्यालय ने IPR पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया 2

डॉ राहुल तनेजा दिन के मुख्य वक्ता थे। उन्होंने पेटेंट फाइलिंग में सहायता के लिए हरियाणा सरकार के पोर्टलों पर प्रकाश डालते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। उन्होंने छात्रों को आईपीआर और पेटेंट फाइलिंग के लिए डिप्लोमा और डिग्री के लिए विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में अपना पंजीकरण कराने की भी जानकारी दी।

उपभोक्ता, निर्माता, वितरक और व्यापारी के रूप में प्रत्येक भारतीय की बैटरियों को आईपीआर जागरूकता के साथ चार्ज करने और अपने ज्ञान से सशक्त बनाने की आवश्यकता है, जैसा कि प्रो. एम.एम. गोयल, कुलपति, स्टारेक्स यूनिवर्सिटी गुरुग्राम और संस्थापक नीडोनॉमिक्स स्कूल ऑफ थॉट ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा।स्टारेक्स विश्वविद्यालय ने IPR पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया 3

प्रो. गोयल ने कहा, रचनात्मकता की रक्षा के लिए चतुर होने और आने वाले कल की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के तहत व्यापार से संबंधित बौद्धिक संपदा अधिकारों (ट्रिप्स) का उदय भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में बढ़ रहा है, जिसका शोधकर्ताओं के लिए अपने पेटेंट को व्यावसायिक प्रस्तावों में बदलने के लिए निहितार्थ हैं, वीसी गोयल ने बताया।

स्टारेक्स यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एस. एल. वशिष्ठ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इसमें 100 से अधिक उपस्थित थे। कार्यशाला का आयोजन आईपीआर सेल द्वारा आयोजित किया गया था जिसकी पहल सुश्री कोमल, श्री संदीप, डॉ दिनेश और डॉ शालिनी जौहरी नोडल अधिकारी द्वारा की गई थी। विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय की डॉ. दिव्या त्यागी डीन एकेडमिक्स थीं।

You cannot copy content of this page