जन शिक्षण संस्थान सोनीपत ने किया फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Font Size

जन शिक्षण संस्थान

सोनीपत :   जन शिक्षण संस्थान सोनीपत तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्व्रारा व्यावसायिक केंद्र बीधल में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान सोनीपत के लगभग 100 लाभार्थियों ने भाग लिया .

कार्यक्रम की शुरुआत में जन शिक्षण संस्थान सोनीपत के निदेशक विवेक उपाध्याय ने स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित व्यायाम तथा योग करने पर बल दिया . उनके अनुसार उत्तम स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी नियामत है. यदि स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा तो कोई भी काम करने में मन नहीं लगेगा और अनावश्यक व्यय होता है जिसका उपयोग किसी जरूरी काम के लिए किया जा सकता है .

जन शिक्षण संस्थान
सोनीपत के लीड जिला प्रबंधक (LDM) तुला राम ने बैंक दवारा, स्वास्थ्य बीमा की जानकारी प्रदान की. उन्होंने बताया की बचत बहुत जरूरी है जिसका एहसास कोरोना की बीमारी ने हमें अच्छी तरह से करा दिया .

जिला लीड बैंक के वित्तीय साक्षरता संयोजक राम गोपाल भूटानी ने स्वयं सहायता समूह की उपयोगिता पर विशेष बल दिया तथा सभी से समूह निर्माण के लिए आह्वाहन किया.  उन्होंने कई ऐसे उदहारण दिए जिसमें महिलाओं ने स्वयं सहायत समूह के माध्यम से अपनी आमदनी बढ़ाई है.

पंजाब नेशनल बैंक के बीधल शाखा प्रबंधक अनिल सिंह ने सभी से बैंक में खाता खोलने के लिए आह्वान किया और कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर सीधे संपर्क कर सकतें हैं .

जन शिक्षण संस्थान सोनीपत ने किया फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 2
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा जन शिक्षण संस्थान के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया.  कार्यक्रम के दौरान राजेश कश्यप, धर्मेंद्र शुक्ला, पिंकी,  कुसुम लता तथा रेखा  की सक्रिय भागीदारी रही.

 

 

 

जन शिक्षण संस्थान सोनीपत तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्व्रारा व्यावसायिक केंद्र बीधल में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान सोनीपत के लगभग 100 लाभार्थियों ने भाग लिया .

कार्यक्रम की शुरुआत में जन शिक्षण संस्थान सोनीपत के निदेशक विवेक उपाध्याय ने स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित व्यायाम तथा योग करने पर बल दिया . उनके अनुसार उत्तम स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी नियामत है. यदि स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा तो कोई भी काम करने में मन नहीं लगेगा और अनावश्यक व्यय होता है जिसका उपयोग किसी जरूरी काम के लिए किया जा सकता है .

You cannot copy content of this page