टाटा स्टील लिमिटेड
हरियाणा में 4,500 करोड़ की लागत से स्टील मैनुफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल @mlkhattar से चंडीगढ़ में टाटा स्टील लिमिटेड @TataSteelLtd के प्रतिनिधियों ने हरियाणा में 4,500 करोड़ की लागत से स्टील मैनुफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए मुलाकात की। प्रदेश सरकार के लोक संपर्क विभाग की ओर से जारी ट्विट में कहा गया है कि इस प्लांट की स्थापना से 500 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से और 5,000 व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
ट्विट में यह भी कहा गे है कि इस प्लांट की स्थापना से प्रदेश में ऐसा इको-सिस्टम तैयार होगा, जिससे हरियाणा एक रीसाइक्लिंग हब के तौर पर भी उभरेगा। मुख्यमंत्री ने टाटा स्टील के प्रतिनिधियों से इस परियोजना को हर संभव सहयोग देने का वादा किया।
इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.