– पानीपत में 1,140 करोड़ की लागत से स्थापित किए जाने वाले मेगा प्रोजेक्ट पर चर्चा
– मुख्यमंत्री ने कम्पनी के प्रतिनिधियों को प्रोजेक्ट के लिए नियमित आवंटन पत्र सौंपा
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल @mlkhattar से आज चंडीगढ़ में आदित्य बिरला ग्रुप @AdityaBirlaGrp के प्रतिनिधियों ने मुलाक़ात की. इस ख़ास मुलाकात के दौरान पानीपत में 1,140 करोड़ की लागत से स्थापित किए जाने वाले मेगा प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कम्पनी के प्रतिनिधियों को इस प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए नियमित आवंटन पत्र (RLA) सौंपा। इस परियोजना से 550 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
यह जानकारी लोक संपर्क विभाग की ओर जारी की गई है. सूचना में कहा गया है कि प्रदेश सरकार ने आदित्य बिरला ग्रुप को पेंट निर्माण हेतु प्लांट की स्थापना के लिए 70 एकड़ जमीन पूर्णतः पारदर्शी तरीके से खुले विज्ञापन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के तहत आवंटित की है। उम्मीद जताई जा रही है कि उक्त प्रोजेक्ट पर काम जल्द शुरू किया जाएगा.
Comments are closed.