राज्यसभा में राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) विधेयक 2021 और भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग संशोधन विधेयक-2021 पारित

Font Size

नई दिल्ली। राज्यसभा ने बुधवार को राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) विधेयक 2021 और भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग संशोधन विधेयक-2021 पारित कर दिया। इससे पूर्व लोकसभा ने मंगलवार को इन दोनों विधेयकों को पारित कर दिया था।

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवालद्वारा पेश किये गएभारतीय चिकित्सा प्रणाली (संशोधन) विधेयक2021का उद्देश्य भारतीय चिकित्सा प्रणाली अधिनियम, 2020 के तहत राष्ट्रीय आयोगके गठन तकभारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, 2021के प्रावधानों के अनुसार गठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा किए गए कार्यों, लिए गए निर्णयों और दायित्व को सुरक्षितबनाना है।

राज्यसभा ने आज राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 को भी पारित किया, इस विधेयक को भी मंत्री महोदय द्वारा पेश किया गया था। इस विधेयक का उद्देश्य राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग अधिनियम, 2020 के तहत राष्ट्रीय आयोग के गठन तक होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, 2021 के प्रावधानों के अनुसार गठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा किए गए कार्यों, किए गए निर्णयों, दायित्व को सुरक्षित बनाना है।

इन दोनों विधेयकों को अब राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

You cannot copy content of this page