फरीदाबाद नगर निगम चुनाव
फरीदाबाद : फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद 21 दिसम्बर से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है । वही रविवार और सोमवार को दो दिन की छुट्टी होने के चलते नामांकन नहीं भरे जाएंगे और 27 तारीख यानी मंगलवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन होगा यानि रविवार ,सोमवार और मंगलवार को तीन दिन का समय मान कर चल रहे प्रत्याशियों के लिए यह पता चलने के बाद उनकी धड़कने बढ़ाना लाजमी है ।
वही चुनाव आयोग के रिटर्निग अधिकारी के मुताबिक़ उन्होंने अंतिम दिन भीड़ होने की संभावना के चलते नामंकन भरवाने की त्यारियां पूरी कर ली है उनके मुताबिक़ उन्होंने 40 वार्डो के नामांकन भरने के लिए दस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है जिन्हें 4 -4 वार्ड दिए है जिसके चलते भीड़ होने के बाद भी नामांकन भरने की प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं आएगी ।