गुरूग्राम में ‘डिजी धन मेला’ : 15000 पुरस्कार बटेंगे

Font Size

26 दिसम्बर को ‘लकी ग्राहक योजना’ के तहत लकी ड्रॉ का होगा आयोजन

 

चंडीगढ़ :  हरियाणा सरकार डिजिटल पेमैंट टैक्नोलोजी का उपयोग करने में लोगों की सहायता करने, सुविधा प्रदान करने और शिक्षित करने के लिये 26 दिसम्बर 2016 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम, गुरूग्राम में केन्द्र सरकार के सहयोग से एक ‘डिजी धन मेला’ का आयोजन करेगी।
हरियाणा के मुख्य सचिव  डी एस ढेसी की अध्यक्षता में ‘डिजी धन मेला’ और ‘लकी ग्राहक योजना’ के तहत लकी ड्रॉ के आयोजन के सम्बन्ध में आज यहां हुई एक बैठक में यह जानकारी दी गई।
बैठक में बताया गया कि इस अवसर पर लकी ग्राहक योजना के तहत एक लकी ड्रॉ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत एक-एक हजार रुपये के 15000 पुरस्कार दिये जाएंगे। 

 

डिजी धन मेला की विशेषताएं : 

– गुरुग्राम में सरकार द्वारा लोगों को कैश लेस ट्रैंज़ैक्शन के लिए प्रेरित करने को किया जा रहा प्रयास
– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सोमवार को प्रातः 9.30 बजे करेंगे मेले का शुभ आरम्भ
– स्थानीय नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्री अनन्त कुमार गीते और राव इन्द्रजीत सिंह भी करेंगे शिरकत
– मेले में विभिन्न रोज़मररॉ की वस्तुओं की लगाई जायेंगी स्टॉल , परंतु पेमेंट करनी होगी कैशलेस तरीक़ों से
– गुरु ग्राम वासियों को मिलेगा सब्ज़ियाँ, हॉर्टिकल्चर उत्पाद, हस्तशिल्प वस्तुएँ , परचून दुकान की वस्तुएँ आदि सभी आइटम कैश लेस तरीक़ों से ख़रीदने का मौक़ा
– मेले में बैंकों द्वारा मौक़े पर स्टॉल लगाकर खोले जाएँगे खाते , श्रमिक खुलवा सकते हे अपने खाते
– आधार एनरोलमेंट के लिए भी लगाई जाएगी स्टॉल
– मेले में आने वाले लोगों को बताए जाएँगे कैश लेस लेन देन के तरीक़े, उनके मोबाइल पर ऐप भी डाउनलोड करके दिय जाएँगे
– सी एस सी संचालक विल्लेज लेवल आंट्रेप्रेनुर देंगे प्रशिक्षण, लोगों को सिखाएँगे कैसे करें कैश लेस ट्रैंज़ैक्शन
– मेले में बच्चों की कैश लेस ट्रैंज़ैक्शन विषय पर स्लोगन राइटिंग , पेंटिंग , रंगोली , क्विज़, जिंगल राइटिंग आदि की करवाई जाएँगी प्रतियोगिताएँ
– विजेताओं के बैंक खाते में कैश लेस तरीक़े से की जाएगी ईनाम की राशि ट्रान्स्फ़र।
– पूरे मेला परिसर में होगी फ़्री वाई फ़ाई सुविधा
– मेला देखने आने वाले लोगों के लिए जल पान की स्टॉल भी लगाई जाएँगी , जहाँ पर पेमेंट डिजिटल तरीक़े से करनी होगी
– किसानो का भी रखा गया हे पूरा ख़याल , खाद बीज की लगायी जाएँगी स्टॉल , कैश लेस तरीक़े से करनी होगी पेमेंट ।
– मेले में आने वाले लोगों के लिए किया गया हे मनोरंजन का प्रबंध , क्षेत्र के प्रसिद्ध रागनी गायक देंगे अपनी प्रस्तुतियाँ ।
– मेले के आयोजन को लेकर गुरुग्राम के डिसी टी एल सत्यप्रकाश ने आज अपने निवास पर बुलायी थी आपात बैठक
– हारट्रॉन के एमडि ऐ श्रीनिवास भी रहे बैठक में मौजूद ।
– समय कम रहने के कारण अधिकारियों को सौंपी गयी जिमेदारियाँ ।

You cannot copy content of this page