नई दिल्ली : राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. श्री अस्थाना 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं . राकेश अस्थाना झारखंड के रहने वाले हैं. अस्थाना पहले सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रह चुके हैं. राकेश अस्थाना गुजरात कैडर के आईपीएस हैं.
राकेश अस्थाना की निगरानी में ही सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच शुरू हुई थी. वर्तमान में राकेश अस्थाना बीएस ऍफ़ में डीजी और नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के चीफ थे. गुजरात में सूरत कमिश्नर रहते हुए राकेश अस्थाना ने तथाकथित सन्त आसाराम बापू मामले की भी जांच की थी. हाल में ही दिल्ली पुलिस के आयुक्त एसएन श्रीवास्तव के रिटायर होने पर बालाजी श्रीवास्तव को कार्यकारी कमिश्नर बनाया गया था.
1984 बैच के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) के पिता हरे कृष्ण अस्थाना झारखंड के नेतरहाट सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. यहीं से अस्थाना मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए रांची पहुंचे. रांची के सेंट जेवियर कॉलेज से उन्होंने आगे की पढ़ाई की. सिविल एग्जाम क्रेक करने के बाद IPS में चयन के बाद उन्हें गुजरात कैडर मिला.