गुरुवार को 5 केन्द्रों पर कोवेक्सीन व 23 केन्द्रों पर कोविशील्ड की केवल दूसरी डोज़ लगाई जाएगी

Font Size

-पॉलीक्लीनक सेक्टर -31 में लगेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़
– वॉक इन प्रक्रिया के तहत लगेगी वैक्सीन

गुरुग्राम, 21जुलाई : जिला में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत वीरवार को 05 स्वास्थ्य केंद्रों पर कॉवेक्सिन व 23 केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। वही स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने वाले नागरिक सेक्टर 31 पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी पहली डोज़ लगवा सकते है।

जिला में वैक्सीनेशन कार्य की देख रेख कर रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम. पी सिंह ने वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा, चोमा, मानेसर, एडब्लूडब्लू उल्लावास सहित हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर कॉवेक्सिन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। इन सभी 5 केंद्रों में से चौमा केंद्र पर 150 व अन्य 4 केंद्र पर संबंधित वैक्सीन के 200 स्लॉट उपलब्ध होंगे।

जिन नागरिकों को कोविशील्ड की दूसरी डोज़ लगवानी वह इन केंद्रों गाँव बलेवा, बड़गुर्जर,फाजिलपुर, बसई, पलड़ा व घामडोज में स्थित सरकारी स्कूल, धनवापुर व सेक्टर 15 पार्ट 2 सहित बादशाहपुर स्थित कम्युनिटी सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक व नाहरपुर रूपा, कोविड केयर सेंटर भोड़ा कला,शिव मूर्ति गोल चक्कर, बिरेहेड़ा गांव, नागरिक अस्पताल- सेक्टर 10, सोहना, पटौदी, शनि मंदिर सरहौल, सुदेश की आंगनवाड़ी भीमगढ़ खेड़ी, पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31, सब सेंटर हयातपुर, डूंडाहेड़ा व टीकली पर जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते है।
उपर्युक्त सभी केन्द्रों में से चार केन्द्रों पर 150, तीन केन्द्रों पर 200 व बाकी अन्य केन्द्रों पर संबंधित वैक्सीन की दूसरी डोज़ के रूप में 100 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।

इस आयु वर्ग के वह लोग जो शिक्षा,नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के लिए विदेश जाने के लिए चयनित है। उनके लिए सेक्टर 31 में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट उपलब्ध है।

जिन नागरिकों को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़ लेनी है। वे सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते है। यहाँ इस वैक्सीन के 100 स्लॉट उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है।

You cannot copy content of this page