जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: विधानसभा क्षेत्र के गांव जसौती में कोरोना से हुई एक व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से पीड़ित परिवार को पूर्व प्रधान जलीस खान की मौजूदगी में पहाड़ी प्रशासन के अधिकारियों ने एक लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा है साथ ही पूर्व प्रधान ने क्षेत्र में जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है उन सभी का सर्वे कराने की बात कही है।
पूर्व प्रधान जलीस खान ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनहित के फैसले लेते हुए सराहनीय कदम उठाए हैं कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में जिन लोगों की मौत हुई है उनको सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री कोरोना पालनहार सहायता विधवा महिला एवं बच्चों के लिए चलाई गई है।
कोरोना के चलते कामां विधानसभा क्षेत्र के गांव जसौती निवासी एक जने की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न न हो उसके लिए स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कोरोना पालनहार योजना के तहत एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक स्वीकृत किया गया तथा पंद्रह सौ रुपए मासिक पेंशन सहित पीड़ित परिवार का खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने का कार्य प्रारंभ किया गया है जिससे पीड़ित परिवार को किसी भी तरह से कोई समस्या उत्पन्न न हो।
उपखंड अधिकारी पहाड़ी, तहसीलदार पहाड़ी, विकास अधिकारी पहाड़ी की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को सहायता राशि सौंपने के बाद उसे हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।