– उचित व्यवहार के सिद्घांत का लगातार करें पालन
– मुनादी के माध्यम से जागरूकता अभियान जारी
– महामारी से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं
गुरुग्राम, 12 जून : उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कहा है कि भले ही कोरोना पर नियंत्रण कर लिया गया है लेकिन अभी भी इस महामारी से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जागरूकता वाहन द्वारा लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी का कार्य किया जा रहा है ताकि लोग महामारी को लेकर सतर्क रहें।
डॉ गर्ग ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए उचित व्यवहार के सिद्धांत को लगातार अपनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि मुनादी के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को संक्रमण से बचने का संदेश दिया जा रहा है। लोगों को समझाया जा रहा है कि सतर्कता ही इस महामारी का इलाज है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति मास्क का प्रयोग अवश्य करें। हाथों को बार-बार साबुन से धोएं अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। सामाजिक दूरी के सिद्धांत को अपनाएं तथा जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले।
महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के नाम से जारी किए गए लॉकडाउन में यद्यपि कुछ छूट प्रदान की गई है। लेकिन लॉकडाउन के नियमों का पालन करना जरूरी है। मुनादी के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। उपायुक्त ने पुन: दोहराया कि भले ही संक्रमण की गति धीमी पड़ गई है। लेकिन हमें नियमों का पालन लगातार करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि वह स्वेच्छा से नियमों का पालन करें।