आईआईटी मद्रास में एप्लाइड डेटा साइंस व मशीन इंटेलिजेंस में 12 माह का पीजी कोर्स शुरू

Font Size

नई दिल्ली : आईआईटी मद्रास के रॉबर्ट बोस्च सेंटर फॉर डेटा साइंस एंड एआई (आरबीसीडीएसएआई) ने एप्लाइड डेटा साइंस और मशीन इंटेलिजेंस में 12 महीने का स्नातकोत्तर (पीजी स्तर ) का कोर्स  शुरू किया है। इस कोर्स को टैलेंट स्प्रिंट के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है।

यह कोर्स अगस्त 2021 में शुरू किया जाएगा. इस पीजी स्तर के कोर्स में पहले बैच के नामांकन के लिए आवेदन अब उपलब्ध है। आई आई टी मद्रास की वेबसाइट iitm.talentsprint.com/adsmi/ पर उम्मीदवार पात्रता, शुल्क के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अनुसार, डेटा साइंस, डेटा आर्किटेक्चर, डेटा एनालिसिस और डेटा इंजीनियरिंग 2022 तक सबसे पसंदीदा करियर पथ बनने की राह पर हैं. यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स ने 2026 तक इन क्षेत्रों में 11.5 मिलियन करियर की संभावना जताई है।

You cannot copy content of this page