प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई व जून में मिलेगा 5 किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति सदस्य : उपायुक्त

Font Size

-मई, जून के अलावा जुलाई में भी किया जाएगा बाजरा वितरण कार्य
-डीसी के निर्देशानुसार राशन वितरण करते समय रखा जा रहा है कोविड-19 प्रोटोकॉल का ख्याल 

गुरुग्राम, 18 मई।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार द्वारा जिला में  पीले, गुलाबी तथा खाकी राशन कार्ड धारकों को मई व जून में 5 किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति सदस्य देने का निर्णय लिया है। उपायुक्त डॉ यश गर्ग के दिशा निर्देश पर जिला में राशन वितरण का कार्य करवाया जा रहा है।


इस बारे में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मोनिका मलिक ने बताया कि  इस योजना के तहत जिला में सीबीपीएल (पीले) 11572 , एसबीपीएल के 14384, एएवाई (गुलाबी) के 8955 तथा ओपीएच (खाकी) 47652 कुल 82563 राशन कार्ड धारक हैं जिनके कुल  361221 सदस्य पात्र हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से मई व जून माह में एएवाई (गुलाबी) राशन कार्ड पर 10 किलोग्राम बाजरा प्रति राशनकार्ड  तथा बीपीएल (पीले) व ओपीएच (खाकी) राशन कार्ड धारकों को 2 किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य वितरण करवाने का निर्णय लिया है। माह मई का गेहूं व बाजरा राशन डिपो पर भिजवाया जा चुका है तथा चीनी व सरसों तेल भेजा जा रहा है।

सभी एएवाई (गुलाबी) कार्ड धारक अपने सम्बन्धित डिपो धारक से प्रति राशन कार्ड 25 किलोग्राम गेहूं 2 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से तथा 10 किलोग्राम बाजरा एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्राप्त कर सकते हैं। सरकार के निर्देशानुसार बाजरा वितरण का कार्य मई, जून और जुलाई माह में भी किया जाएगा। इसके साथ-साथ बीपीएल (पीले) व ओपीएच (खाकी) कार्ड धारक 3 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य 2 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से तथा 2 किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्राप्त करें।

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र बीपीएल (पीले), एएवाई (गुलाबी) तथा ओपीएच (खाकी) राशन कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति सदस्य निशुल्क प्राप्त करें।जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक ने बताया कि माह मई में बीपीएल (पीले) व एएवाई (गुलाबी) कार्डधारकों को एक किलोग्राम चीनी 13.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से तथा दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपए प्रति लीटर की दर से प्रति राशन कार्ड पर प्राप्त करें ।

You cannot copy content of this page