गुरुग्राम, 13 मार्च। प्रधानमंत्री सुक्षम खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिक योजना (PM FME Scheme) के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य सुक्षम खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों ( Micro Food Processing Enterprises ) /स्वयं सहायता समूहों (SHGs)/किसान के उत्पादन संगठनों (FPOs )/सहकारी उत्पादकों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना और क्षेत्र की औपचारिकता को बढ़ाना है। यह एक 5 वर्षीय योजना है।
जिला एम.एस.एम.ई. केंद्र, गुरुग्राम के सहायक निदेशक श्री दिग्विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुक्षम खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिक योजना (PM FME) के लिए https://pmfme.mofpi.gov.in पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ-साथ अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए जिला एम.एस.एम.ई. कार्यालय, प्लाट संख्या 2, आयी डी सी, मेहरौली रोड, गुरुग्राम, या मोबाईल नम्बर 99114 52278 या 72918 76025 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस योजना में मौजूदा व्यक्तिगत और नए सुक्षम उद्यम के लिए क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सबसिडी जोकि पात्र परियोजना लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपये है।
किसानों के उत्पादन संगठन और सहकारी उत्पादक के लिए क्रेडिट लिंक्ड अनुदान 35 प्रतिशत, स्वयं सहायता समूह के लिए क्रेडिट लिंक्ड अनुदान 35 प्रतिशत और अधिकतम सीमा 10 लाख रूपये रखा गया है।