बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया नजफगढ़ ड्रेन का मामला , मिला आश्वासन

Font Size

गुरूग्राम, 13 फरवरी। गुरूग्राम जिला में नजफगढ़ ड्रेन के साथ लगती जलमग्न रहने वाली कृषि भूमि के मामले का भी समाधान होगा। राज्य सरकार इस विषय पर काम कर रही है। यह मामला आज बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया था।


इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नजफगढ़ ड्रेन के साथ हजारो एकड़ भूमि में पानी भरे रहने के मामले का विधायक राकेश दौलताबाद तथा अधिकारियों के साथ बैठकर अध्ययन किया गया है। इस मामले में कई बार विचार विमर्श भी हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों की जमीन में पानी भरा रहता है वे प्रभावित किसान 5 या 11 लोगों की अपनी एक कमेटी बना लें।

सरकार की तरफ से 2-3 सुझाव हैं जो इस कमेटी के सामने रखे जाएंगे। उनमें से जिस सुझाव को प्रभावित किसानों की कमेटी मंजूर करेगी फिर उस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। इस समस्या का समाधान हमें मिलजुलकर करना पड़ेगा। इसमें खर्चा बहुत है लेकिन स्थाई समाधान करेंगे कि जमीन कैसे उपयोगी हो। सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर चलते हुए इस जमीन को विकसित कर देंगे।

You cannot copy content of this page