Font Size
यूपी, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से किसानों के शामिल होने की संभावना
किसान नेता गुरुनाम चटोनी व नरेश टिकैत करेंगे किसानों को संबोधित
जुरहरा, ( भरतपुर) रेखचन्द्र भारद्वाज: विभिन्न किसान संघठनो आह्वान पर केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर चल रहे देशव्यापी धरना प्रदर्शन एवं पंचायतों के दौर के चलते रविवार को प्रदेश से लगती हरियाणा सीमा सुनहरा बॉर्डर पर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें किसान नेता नरेश टिकैत व गुरुनाम सिंह सहित अन्य किसान नेताओं के पहुंचने की संभावना है। वहीं महापंचायत में यूपी, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में किसान भाग लेंगे।
धरना स्थल से अकबर जोधपुर (पहाड़ी ) से मिली जानकारी के अनुसार मौलाना अरसद के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ गत 26 दिनों से सुनहेड़ा बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन चल रहे हैं जिसके तहत रविवार को बॉर्डर पर किसान महापंचायत का आयोजन गया है जिसमें काफी संख्या में किसान भाग लेंगे।
अकबर जोधपुर ने बताया कि रविवार को आयोजित किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत व किसान नेता गुरनाम सिंह शामिल होंगे और उपस्थित किसानों को संबोधित करेंगे।