अब आंदोलन का रास्ता छोड़ फसलें संभालें किसान : सुधीर सिंगला

Font Size

पीएम ने दिया देश के किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए का तोहफा
-तीनों कृषि अध्यादेश देशहित, किसान हित में हैं

गुरुग्राम। विधायक सुधीर सिंगला ने पीएम के संदेश के बाद किसानों से आंदोलन खत्म करने का आग्रह करते हुए कहा कि तीनों कृषि अध्यादेश किसानों के हित में हैं। उन्हें समझने की जरूरत है। शुक्रवार को 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए वितरित करके सरकार ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि वह किसान हित में काम कर रही है। विधायक ने यह बात शुक्रवार को यहां सिविल लाइन स्थित अपने कार्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों से संपर्क कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं के समक्ष कही।


इस मौके पर विधायक सुधीर सिंगला के साथ अमित गोयल, अशोक गुप्ता, अभिषेक गौड़, जगत बेदी, अमित तंवर, सीता राम सिंघल, जतिन उपाध्यय, कपिल अग्रवाल, मोनू तंवर, आरपी सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन भी अर्पित किया। विधायक सुधीर सिंगला ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दी गई आर्थिक सहायता से किसानों को राहत मिलेगी। वे फसली सीजन में हो रहे खर्च में इस राशि को काम में लेेंगे। उन्होंने पीएम के भाषण को सांझा करते हुए कहा कि अटल जी ने एक पूर्व प्रधानमंत्री को याद दिलाया था कि जब रुपया चलता है तो किसी के हाथ में नहीं लगता है। वो धीरे-धीरे जेबों में चला जाता है। अब रुपया किसी के हाथ नहीं लगता है।

जो रुपया दिल्ली से निकलता है, वह सीधे बैंक खातों में जाता है। प्रधानमंत्री किसान योजना निधि इसका उत्तम उदाहरण है। यह ईमानदार सरकार और सरकार के मुखिया के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि खेतों में हाड़ तोड़ मेहनत करने के बाद किसान को अपनी फसल बेचने में पसीना बहाना पड़ता रहा है। यहां तक कि उसकी फसल तक खराब हो जाती है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का हित देखकर तीन अध्यादेश उनके हक में लागू किए हैं। लेकिन विपक्ष सरकार की इस नीति को पचा नहीं पा रहा है। विरोध का और कोई कारण नहीं बना तो किसानों को ढाल बना लिया गया। ऐसी स्थिति में किसानों को ही समझना चाहिए।    

You cannot copy content of this page