गुरुग्राम पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे 4 घोषित अपराधियों को किया गिरफ्तार

Font Size

गुरुग्राम्। कई वर्षों से अपनी गिरफ्तारी से छुपते रहे 04 उद्धघोषित अपराधियों को पी.ओ. स्टाफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। दीपक सहारण, पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम के आदेश पर पी.ओ. स्टाफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इन अपराधियों को पर शिकंजा कसा।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम द्वारा पुलिस रिकॉर्ड का गहनता से अवलोकन करने पर पाया कि विभिन्न अभियोगों में आरोपी पुलिस से रुहपोष होकर अपनी गिरफ्तारी को छुपाते रहे है और पुलिस द्वारा उन आरोपियों को अदालत द्वारा उद्धघोषित अपराधी भी घोषित कराया गया है।

▪️मुताबिक रिकॉर्ड अदालत द्वारा अब तक घोषित किए गए उद्धघोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए श्री दीपक सहारण, पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम द्वारा विशेष आदेश/दिशा-निर्देश दिए गए और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन करके उद्धघोषित अपराधियों की धरपकड़ शुरू की।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम के दिशा-निर्देशों के अनुसार Z.A. खाँन, अधिकारी पी.ओ. स्टाफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित उद्धघोषित अपराधियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है:-

1. मुख्तयार सिंह पुत्र हुक्म सिंह निवासी सेशन, जिला भरतपुर राजस्थान। (इस आरोपी को माननीय अदालत द्वारा अभियोग संख्या 392/1990 धारा 379 IPC थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम में उद्धघोषित अपराधी घोषित किया गया था और यह पिछले करीब 30 वर्षों से PO था।)

2. इसब पुत्र करीम खाँन निवासी मेवली, जिला नुहुँ। (इस आरोपी को माननीय अदालत द्वारा अभियोग संख्या 280/2009 धारा 379 IPC थाना शहर, गुरुग्राम में उद्धघोषित अपराधी घोषित किया गया था और यह पिछले करीब 11 वर्षों से PO था।)

3. मुबारिक पुत्र मकसूद निवासी तेड, जिला नुहुँ। (इस आरोपी को माननीय अदालत द्वारा अभियोग संख्या 86/2012 धारा 379 IPC थाना शहर, गुरुग्राम में उद्धघोषित अपराधी घोषित किया गया था और यह पिछले करीब 08 वर्षों से PO था।)

4. जाकिर पुत्र खुर्शीद निवासी फसला, जिला अलवर, राजस्थान। (इस आरोपी को माननीय अदालत द्वारा अभियोग संख्या 419/2014 धारा 379A, 356 IPC थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम व अभियोग संख्या 361/2014 धारा 379A, 356 IPC थाना पालम विहार, गुरुग्राम में उद्धघोषित अपराधी घोषित किया गया था और यह पिछले करीब 06 वर्षों से PO था।)

▪️उपरोक्त उद्धघोषित अपराधियों को संबंधित अभियोगों में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा उद्धघोषित अपराधियों की सूची तैयार करके अब तक चले आ रहे उद्धघोषित अपराधियों को काबू करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा उद्धघोषित अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा यह विशेष अभियान लगातार जारी है।

You cannot copy content of this page