बार एसोसिएशन चुनाव के नए आदेश उम्मीदवारों पर भारी

Font Size

नामांकन की आज थी आखिरी तारीख 

यूनुस अलवी

मेवात :     आगामी 22 दिसंबर को होने जा रहे मेवात बार एसोसिएशन के चुनाव में अब तक सभी पदों के लिए करीब 25 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है। शनिवार को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई थी। वही इस बार, प्रधान पद के लिए 10 साल प्रैक्टिस करने वाला ही उम्मीदवार चुनाव लड़ सकेगा, इस बारे में शनिवार को बार काउंसिल हरियाणा आदेश जारी किये हैं। कांउसिले के आदेश से कई उम्मीदवारों में खलबली मच गई है।

 

   मेवात बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी अब्दुल रहमान रेवासन ने बताया कि आगामी 22 दिसंबर को मेवात बार के होने वाले चुनाव के लिए 9 दिसंबर आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। आज आखरी तारीख तक प्रधान पद के लिए ताहिर हुसैन रुपडिया, के एल शमार्, जाकिर हुसैन, सुलेमान खेड़ला, ताहिर हुसैन शिकरावा,  साजिद सलंबा, किफायत सालाहेड़ी और सलाहुद्दीन नोटकी सहित आठ के आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि उपप्रधान पद के लिए मोहम्मद सद्दीक, जफर इकबाल, जहीर अब्बास और हबीब के नाम आए हैं। वहीं सचिव पद के लिए लाजपत, आनंद यादव, मुस्तफा, जावेद, मोहम्मद आरिफ, शहजाद और मकसूद शामिल है। उन्होंने बताया कि सहसचिव के लिए रहीस अहमद और सुदेश गर्ग महिला उम्मीदवार ने आवेदन किया है। लाइब्रेरियन के लिए हारुण खान, शरीफ खान और खलील रहमान ने आवेदन किया है, इसके अलावा खजांची के लिए एकमात्र एजाज अहमद का नाम सामने आया है जिसकी वजह से उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग है।

 

   चुनाव अधिकारी ने बताया कि अब आगामी 10 और 11 दिसंबर को सारे आवेदनों की जांच की जाएगी और 12 दिसंबर को फार्मो की वापसी होगी और निशान दिए जाएंगे। उन्होने बताया कि आज शनिवार को ही बार काउंसिल हरियाणा की ओर से एक आदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कि बार के प्रधान पद का उम्मीदवार वही चुनाव लड़ सकता है जो कम से कम 10 साल रेगुलर प्रैक्टिस पूरी करता है, इसके अलावा अन्य पदों के लिए कम से कम 5 साल की प्रैक्टिस होना जरूरी है। 

You cannot copy content of this page