यूनुस अलवी
मेवात : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी आफताब अहमद की अध्यक्षता में मेवात जिला कांग्रेस ने कांग्रेस पार्टी की मुख्या अध्यक्षा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।कांग्रेसियों ने जन्मदिवस पर मुफ्त आँखों का जांच शिवर का आयोजन करके श्रीमती सोनिया गाँधी की दीर्घायु की कामना की और उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा की ।पूर्व मंत्री ने कहा की देश के चौहतरफा विकास में उनका विशेष योगदान रहा है। देश को शक्तिशाली एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने अपना जीवन देश की एकता एवं अखंडता के लिए लगा रखा है ।
चौधरी आफताब अहमद ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कीसोनिया गांधी विश्व पटल पर प्रमुख स्थान रखती हैं। उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने देश के विकास के लिए,गरीबों के उत्थान के लिए ,किसान से लेकर जवान के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए हैं। देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी उन्होंने बेमिशाल कदम उठाए। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में जो भी कार्य किए गए हैं, उससे गरीब जनता को विकास का रास्ता मिला है। पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने कहा की जिस प्रकार इंदिरा गांधी जी एक द्रढ़ विचारधारा की सशक्त महिला थी सोनिया जी भी उन्ही के सिद्धान्तों का पालन करने वाली एक आदर्शवादी महिला हैं। भारतीय समाज और राजनीती के उत्थान में उनके योगदान को सदियों तक याद रखा जायगा.
पूर्व मंत्री ने कहा की सोनिया गाँधी जी का मेवात से भी विशेष लगाव है । कांग्रेस पार्टी की सरकार में हमने उनके सहयोग के साथ मेवात व हरियाणा को कई सारी बड़ी जनकल्याण की योजनाए यहाँ की जनता को समर्पित की थी और आगे बनने वाली कांग्रेस सरकार में उसी विकास को चर्म-सीमा तक पहुँचाया जायगा ।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा की आज हमने मैडम सोनिया गाँधी के जन्मदिन पर मेवात के भाई बहनो के लिए मुफ्त आँखों का जांच शिवर का आयोजन किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना मुफ्त इलाज करा सकें। इस कैंप में सैकड़ो ज़रूरतमंद लोगो ने आकर अपनी आँखों की जांच व् इलाज करवाया। इसी दौरान पूर्व मंत्री ने बताया की सोनिया गाँधी जी अब बिलकुल स्वस्थ हैं और पहले की तरह देश के आम आदमी की जनसमस्ययों को लेकर आम जन के बीच होंगी ।
इस दौरान पूर्व मंत्री ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को भी जमकरनिशाने पे लिया और कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मौजूदा मुख्यमंत्री सत्ता के नशे में चूर होकर जनता विरोधी फैसले ले रहे है। जिसकी वजह से देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है प्रदेश व देश का अन्नदाता हो या आम आदमी या फिर गरीब हो या मजदूर या देश का जवान हो सब इस जनता विरोधी भाजपा सरकार से त्राहि त्राहि कर रहे हैं । भाजपा सरकार सिर्फ कुछ पूंजीपतियों की सरकार है जिसके पास पूंजीपतियों के लोन माफ़ करने के लिए तो पैसे हैं लेकिन आम आदमी और किसान का लोन माफ़ी तो दूर बल्कि उन्हें खुद उनका पैसा भी नहीं निकलने दे रही है ।
इस दौरान आफताब अहमद, महताब अहमद, अख्तर चंदेनी, हरीश ब्लॉक अध्यक्ष (एस सी सेल), शरीफ अडबर, डॉ साहिल खेड़ा, मदन तंवर, इक्का, तारिक रानिका, मुमताज़ कँवर, तौसीफ अहमद, फोजी गोलपुरी, इनाम कुरैशी, हमीदा सलम्बा, गुलफाम रायपुर, आसिफ कुरैशी, मुल्ला इमरान अडबर, इम्तियाज़ मालब आदि मौजूद रहे।