नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बार फिर चीन को बड़ा झटका दिया है. केंद्र सरकार ने नए आदेश जारी करते हुए भारत में 43 एप को ब्लॉक करने का ऐलान किया है. यह कदम आईटी एक्ट के सेक्शन 69A के अंतर्गत उठाया गया है. केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलोजी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह निर्णय देश की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है. इन एप्स की गतिविधि संदेहास्पद पाई गई है जिससे देश की एकता व अखंडता को खतरा पैदा हो सकता है.
मंत्रालय ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 43 एप्स को ब्लाक करने का निर्णय लिया गया है. भारत में लोग अब इन एप्स का उपयोग नहीं कर पायेंगे. इससे पूर्व केंद्र सरकार ने 59 एप्स को प्रतिबंधित किया था जबकि दूसरी बार 118 एप्स को ब्लाक करने का फरमान जारी किया था.