मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान स्थित जाट रेजिमेंट की 151वीं बटालियन कार्यालय के 19 मीटर के दायरे में बन रहे एक मकान के निर्माण पर आयुक्त ने रोक लगाने का आदेश दिया। सुरक्षा के मद्देनजर दिए गए इस आदेश के अनुपालन की जवाबदेही एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को सौंपी गई है।
सेना ने प्रमंडलीय व नगर आयुक्त को पत्र लिखकर पहले ही इस क्षेत्र में निर्माण के लिए सेना से एनओसी लेने का आग्रह किया था। सेना के कर्नल एसके निर्वाणा ने आयुक्त को बताया था कि सर्किट हाउस रोड में रंजीत तिवारी, पिता भागवत तिवारी 151वीं इंफैंट्री बटालियन कार्यालय के ठीक सामने अपना मकान बना रहे हैं। वे एक मीटर लंबा निर्माण पहले ही कर चुके हैं और अब उसके ऊपर निर्माण शुरू किया है। उस भवन की कुल लंबाई तीन मीटर से अधिक हो सकती है, जो मान्य नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्तिगत रुचि लेते हुए तत्काल इस निर्माण पर रोक लगायी जाये। कर्नल ने अपने पत्र के साथ वह नियमावली भी आयुक्त को सौंपी, जिसके आधार पर सैन्य क्षेत्र के पास बड़ी बिल्डिंग नहीं बनाई जानी है।
इसके बाद आयुक्त ने एसडीओ पूर्वी को आदेश दिया है कि रंजीत तिवारी के मकान के निर्माण पर तत्काल रोक लगायी जाये। उल्लेखनीय है कि कर्नल ने पूर्व में भी नगर आयुक्त को सैन्य क्षेत्र में बड़े भवन का नक्शा पास करने से पहले सेना से एनओसी लेने का आग्रह किया था।