आठ कोर उद्योगों की वृद्धि दर में गिरावट जारी

Font Size

नई दिल्ली : उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के आर्थिक सलाहकार कार्यालय ने अगस्त, 2020 के लिए आठ कोर उद्योगों का सूचकांक जारी किया है। आठ कोर इंडस्ट्रीज का संयुक्त सूचकांक अगस्त में 117.6 पर रहा जिसमें अगस्त 2019 की तुलना में 8.5 % (अनंतिम) की गिरावट दर्ज की गई। इनकी संचयी वृद्धि दर अप्रैल-अगस्त, 2020-21 के (-) 17.8 प्रतिशत थी। मई, 2020 में आठ कोर उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर को संशोधित कर (-) 21.4 % कर दिया गया है।

औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के कुल भारांक (वेटेज) का 40.27 प्रतिशत हिस्सा आठ कोर उद्योगों में ही निहित होता है। वार्षिक/मासिक सूचकांक और वृद्धि दर का विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।

आठ कोर उद्योगों (कुल मिलाकर) के सूचकांक की मासिक वृद्धि दरों को ग्राफ में दर्शाया गया है:

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ETEJ.png?w=715&ssl=1

आठ कोर उद्योगों के सूचकांक का सार नीचे दिया गया है:

कोयला

अगस्त, 2020 में कोयला उत्‍पादन (भारांक: 10.33%) अगस्त, 2019 के मुकाबले 3.6प्रतिशत बढ़ गया। वर्ष 2020-21 की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.2प्रतिशत गिर गया।

कच्‍चा तेल

अगस्त, 2020 के दौरान कच्‍चे तेल का उत्‍पादन (भारांक: 8.98%) अगस्त, 2019 की तुलना में 6.3प्रतिशत गिर गया। वर्ष 2020-21 की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक बीते वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6.1 प्रतिशत कम रहा।

प्राकृतिक गैस

अगस्त, 2020 में प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन (भारांक: 6.88%) अगस्त, 2019 के मुकाबले 9.5 प्रतिशत गिर गया। वर्ष 2020-21 की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 13.7प्रतिशत घट गया।

रिफाइनरी उत्‍पाद

पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्‍पादों का उत्‍पादन (भारांक: 28.04%) अगस्त, 2020 में 19.1प्रतिशत घट गया। वहीं, वर्ष 2020-21 की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 17.5प्रतिशत कम रहा।

उर्वरक

अगस्त, 2020 के दौरान उर्वरक उत्‍पादन (भारांक: 2.63%) 7.3प्रतिशत बढ़ गया। उधर, वर्ष 2020-21 की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक बीते वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.6 प्रतिशत अधिक रहा। 

इस्‍पात

अगस्त, 2020 में इस्‍पात उत्‍पादन (भारांक: 17.92%) 6.3प्रतिशत घट गया। वर्ष 2020-21 की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 33.0प्रतिशत कम रहा।

सीमेंट

अगस्त, 2020 के दौरान सीमेंट उत्‍पादन (भारांक: 5.37%) अगस्त, 2019 के मुकाबले 14.6प्रतिशत घट गया। वर्ष 2020-21 की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक बीते वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 29.1प्रतिशत कम रहा।

बिजली

अगस्त, 2020 के दौरान बिजली उत्‍पादन (भारांक: 19.85%) अगस्त, 2019 के मुकाबले 2.7प्रतिशत घट गया। वर्ष 2020-21 की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 10.5प्रतिशत कम रहा।

You cannot copy content of this page